एसजीपीजीआई में पहलवान सुमित कुमार का जटिल ऑपरेशन हुआ सफल…

लखनऊ, 16 जनवरी। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के एपेक्स ट्रामा सेंटर में चार जनवरी को प्रसिद्ध पहलवान सुमित कुमार का जटिल ऑपरेशन सफल हुआ।
सुमित कुमार एक राज्यस्तरीय 60 किलो वर्ग कुश्ती चैम्पियन हैं। ऐसी ही एक प्रतियोगिता में 27 अक्टूबर2022 को बिहार में इनके बांए घुटने के जोड़ में एक लिंगामेंट इंजरी थी। एसीएल की चोट से भार उठाना तो दूर, घुटना मोड़ना भी दुश्वार हो गया था। अनेक अस्पतालों में इलाज कराने पर भी जब सुमित को राहत नहीं मिली, तो वह तीन जनवरी को एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्हे भर्ती कर तत्काल उनका उपचार शुरू किया गया।
डा0 पुलक शर्मा ने अपनी टीम के साथ तमाम जांचों के बाद अगले दिन सुमित के एसीएल का पुनः निर्माण किया। यह आपरेशन पूर्णतया सफल रहा। इस आपरेशन में डाक्टर पुलक शर्मा के साथ डाक्टर अमरेन्द्र सिंह, डाक्टर मंजूनाथ और डाक्टर संजय शर्मा शामिल थे। एनेस्थेसिया विभाग से डाक्टर रफत शमीम का पूर्ण सहयोग रहा। फिजियोथैरिपी के बाद आज सुमित पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डाक्टरों का कहना है कि महीने भर में सुमित फिर से कुश्ती कर सकेंगे और जीतेंगे भी। सुमित कुमार ने डा. पुलक शर्मा व उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…