शिवराज ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ किया पौधरोपण…
भोपाल, 16 जनवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज जी-ट्वेंटी के अंतर्गत थिंक-20 विचार सत्र में भोपाल आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। पौधरोपण में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और मध्यप्रदेश नीति आयोग के प्रोफेसर सचिन भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। दुनियाभर के चिंतक और बुद्धिजीवी मध्यप्रदेश आए हैं। भोपाल ‘कैपिटल ऑफ इंटेलेक्चुअल’ हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रतिदिन पौधे लगाते हैं। मध्यप्रदेश में अंकुर पोर्टल बनाया गया है, जो नागरिकों के विवाह की वर्षगांठ और जन्म वर्षगांठ पर पौधे लगाने के लिए माध्यम है। अंकुर पोर्टल के माध्यम से लोग जुड़ते जा रहे हैं, अब इनकी संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वन अर्थ, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर’ के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। आज ये उद्यान ग्लोबल गार्डन हो गया है। इस अवसर पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री बेरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…