रायपुर समेत कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने डाला छापा…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/01/download-73-2.jpg)
रायपुर, 13 जनवरी। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह कई कारोबारियों, अधिकारियों और राजनीति से जुड़े लोगों के घरों एवं व्यावसायिक ठिकानों पर दबिश दी।
ईडी ने रायपुर में पर्यटन एवं संस्कृति सचिव पी. अन्बलगन के घर सहित कई अन्य ठिकानों पर छापा डाला है। ईडी की रायपुर में अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम समेत शंकर नगर के कुछ बंगलों में छापेमार कार्रवाई चल रही है।
एक पूर्व विधायक के घर पर भी कार्रवाई जारी है। पटेल ट्रांसपोर्टर्स विपुल पटेल के रायपुर और बिलासपुर स्थित ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी है। महासमुंद में कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के यहां भी ईडी की छापेमारी हुई है। इसके साथ ही कारोबारी स्वतंत्र जैन के यहां छापा मारा गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…