विश्व कप से पहले बल्लेबाजी की समस्या से निपटना होगा: श्रीलंका के कोच सिल्वरवुड…
कोलकाता, 13 जनवरी। श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने यहां दूसरे वनडे में मिली हार के लिये सीनियर बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें इस साल के अंत में विश्व कप के लिये भारत लौटने से पहले बल्लेबाजी की कमियों से निजात पाना होगा।
श्रीलंकाई टीम का स्कोर 17.2 ओवर में एक विकेट पर 103 रन था लेकिन बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से टीम 40 ओवर के अंदर 215 रन के स्कोर पर सिमट गयी। भारत ने शुरूआती झटकों के बाद चार विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
सिल्वरवुड ने गुरूवार को यहां मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम खुद इसके लिये जिम्मेदार हैं। हमने अच्छी शुरूआत की जो शानदार थी। लेकिन जब स्पिन गेंदबाज आये तो हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवा दिये और इससे हम पर दबाव बन गया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार विकेट नहीं गंवा सकते। हमें अच्छी शुरूआत करने के बाद बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहिए था। मध्यक्रम में दो-तीन सीनियर खिलाड़ियों को मौके पर खरा उतरना चाहिए था और हमारे लिये बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था जो नहीं हुआ।’’ सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘हमें बड़े स्कोर बनाना सीखना होगा। विश्व कप भी कुछ महीनों में यहां होने वाला है, हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी सबक सीखें।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…