ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत…

ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत…

हमीरपुर (उप्र)। हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद कार में लगी आग में झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई।

जरिया के थानाध्यक्ष बृजमोहन ने यहां बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर इटैलियाबाजी गांव के पास बृहस्पतिवार को एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई, जिसमें झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में राकेश (53), जितेंद्र (35) और शरीफ (50) शामिल हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कार विपरीत दिशा से आ रही थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…