साउथम्पटन ने लीग कप क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराया…
लंदन, 12 जनवरी। साउथम्पटन ने इंग्लिश लीग कप फुटबॉल में आठ बार की चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रीमियर लीग में सबसे नीचे काबिज टीम ने बड़ा उलटफेर करके गत चैम्पियन सिटी को 2.0 से मात दी। अब उनका सामना न्यूकैसल से होगा। नॉटिंघम फोरेस्ट ने वोल्व्स को पेनल्टी शूटआउट में 4.3 से हराया जबकि पिछला मैच ड्रॉ रहा था। अब उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…