गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर सलमान खान ने आरआरआर की टीम को दी बधाई, शेयर की एमएम कीरावानी की विक्ट्री फोटो…

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर सलमान खान ने आरआरआर की टीम को दी बधाई, शेयर की एमएम कीरावानी की विक्ट्री फोटो…

मुंबई, 12 जनवरी। साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने बीते दिन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया। गोल्डन ग्लोब जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड के भारत आने पर पूरे देश में खुशी की लहर देखने को मिली है। शाह रुख खान से लेकर ए आर रहमान तक, बॉलीवुड के कई स्टार ने आरआरआर की टीम को बधाई दी। अब बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने भी आरआरआर के गोल्डन ग्लोब जीतने पर खुशी जताई है और फिल्म की टीम को ढेरों बधाइयां दी हैं।

सलमान खान ने ट्विटर पर गाने नाटू-नाटू के क्रिएटर एमएम कीरावानी का एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह एक हाथ में गोल्डन ग्लोब ट्रॉफी लिए हुए और दूसरे हाथ से विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान खान ने कहा, गोल्डन ग्लोब में शानदार जीत के लिए आरआरआर की पूरी टीम को बधाइयां। इसके साथ ही एक्टर ने एसएस राजामौली, एमएम कीरावानी, राम चरण और जूनियर एनटीआर को टैग भी किया।

दो कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में आरआरआर को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के अलावा आरआरआर ने बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में भी अपनी दावेदारी ठोकी थी, लेकिन ये अवॉर्ड जीतने से आरआरआर चूक गई। गोल्डन ग्लोब की इस कैटेगरी में पांच फिल्में मुकाबला कर रही थी और जिस फिल्म ने बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता वह है- अर्जेंटीना, 1985।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…