बिग बॉस 16: टीना ने अपनी मां से शालीन की मां के सामने शांत रहने को कहा…
मुंबई, 11 जनवरी। बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड में फैमिली वीक के बीच प्रतियोगी टीना दत्ता अपनी सह-प्रतियोगी शालिन भनोट की मां के घर में प्रवेश करते ही अपनी मां से शांत रहने के लिए कहती नजर आएंगी। कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें शालिन की मां को घर में प्रवेश करते हुए और अपने बेटे के माथे पर किस करते हुए दिखाया गया है। टीना को गार्डन एरिया में अपनी मां के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है और कह रही हैं, मॉम, कुछ चाहिए नहीं कि तमाशा हो.. मैं तुम्हारी मां हूं.. तुम मेरी बेटी हो, तू मेरी मां नहीं। फिर, शालिन की मां टीना से मिलती हैं और कहती हैं, तुम्हारी आंखें इतनी बोलती है, कोशिश करना कुछ गलत न बोले। प्रोमो को कैप्शन दिया गया था, शालीन और टीना के मॉम के आने से, क्या बदलेंगे इनके डायनामिक्स।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…