इलेक्ट्रिक लग्‍ज़री कोच – जेबीएम गैलेक्‍सी लॉन्‍च…

इलेक्ट्रिक लग्‍ज़री कोच – जेबीएम गैलेक्‍सी लॉन्‍च…

ग्रेटर नोएडा, 11 जनवरी। दिल्ली बेस्ड ऑटो मोबाइल कंपनी जेबीएम ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई गैलेक्सी बस को पेश किया। इस कोच को काफी लग्जरी बनाया गया है। जेबीएम की गैलेक्सी बस में एबीएस और ईबीएस डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, ताकि गाड़ी रोड पर अपना अच्छा कंट्रोल बनाए रख सके। बस में सामने की तरफ बड़ा लेकिन मजबूत ग्लास दिया गया है, यह ड्राइव को शानदार और सेफ बनाएगा। जेबीएम की गैलेक्सी बस में सर्विलांस कैमरा के साथ-साथ वीटीएस की भी व्यवस्था की गई है। कंपनी ने कहा कि फिलहाल देश के 12 राज्यों में 1000 से अधिक जेबीएम इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं और कंपनी ने अब तक 100 मिलियन यात्रियों तथा 50+ मिलियन से अधिक ई-किलोमीटर इनके जरिए दर्ज किए हैं।

सिटी, स्टाफ और स्कूल सैगमेंट के लिए लॉन्च होगी गैलेक्सी बस
जेबीएम गैलेक्सी बस की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा, “जेबीएम लग्जरी कोच का लॉन्च देश में उस कोच उद्योग के लिए ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली घटना है जिसमें अब तक विदेशी कंपनियों का ही दबदबा रहा है, और यह सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का हिस्सा है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बस सीरीज में भी तीन नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं जो सिटी, स्टाफ और स्कूल सैगमेंट जैसे अलग-अलग प्लेटफार्मों के लिए हैं। ये नए लॉन्च भारत को दुनिया की ईवी राजधानी बनाने के जेबीएम ग्रुप के इरादों को और मजबूती देंगे।”
जेबीएम गैलेक्सी बस की खासियत

शानदार परफॉरमेंस के लिए टेल पाइप से शून्य उत्सर्जन 
अधिक बचत के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रति किलोमीटर बिजली की बचत
अलग-अलग रूटों के लिए मॉड्यूलर बैटरी पैक्स
बेहतर ऑपरेशन दक्षता के लिए सीसीएस डीसी फास्ट चार्जिंग
थर्मल मैनेजमेट सिस्टम सहित हाइ वोल्टेज लिथियम एनएमसी बैटरी 
अधिक टॉर्क और पावर के साथ स्थायी मैगनेट सिंक्रोनस मोटर
वाहन की सेहत, सुरक्षा तथा परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए बीएमएस एवं वीसीयू लॉजिक
अधिक किलोमीटर रेंज के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम
सिटी, स्टाफ और स्कूल सैगमेंट के लिए लॉन्च होगी गैलेक्सी बस

जेबीएम गैलेक्सी बस के सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों के मद्देनजर साइड-इंपैक्ट और रोलओवर सुरक्षा परीक्षण
सड़कों पर बेहतरीन सड़क नियंत्रण तथा स्थिरता के लिए ईबीएस एवं एबीएस युक्त डिस्क ब्रेक
 बैटरी और एफडीएसएस में अधिक तापमान पर कट-ऑफ का प्रावधान
सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं, इस सिद्धांत के अनुरूप, पैनिक बटन, इमरजेंसी एग्जिट डोर एवं रूफ हैच
सुरक्षित ड्राइविंग हेतु नो-ब्लाइंड जोन्स के लिए बड़े ग्लास पैनल्स
बसों के सरवीलेंस और प्रबंधन के लिए सरवीलेंस कैमरे और वीटीएस
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट...