भदोही में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत…

भदोही में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत…

भदोही (उप्र), 11 जनवरी। भदोही-जंघई रेलखंड पर सुरयावा स्टेशन के पास मंगलवार को बदलीपुर गांव का एक किशोर घर के सामने से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुरयावा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बदलीपुर निवासी सतीश कुमार यादव (17) घर से दस मीटर की दूरी पर आम दिनों की तरह रेलवे पटरी के किनारे-किनारे चल रहा था, तभी वाराणसी से लखनऊ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…