ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, फेड अधिकारियों के बयान के बाद बाजार पर बना दबाव…

नई दिल्ली, 10 जनवरी। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीन में से सिर्फ एक नैस्डेक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ, बाकी दोनों एसएंडपी 500 इंडेक्स और डाओ जोंस गिरावट के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर, पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपियन बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक 0.63 प्रतिशत की बढ़त के 10,635.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,892.09 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसी तरह डाओ जोंस 112.96 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,517.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी बाजार ने पिछले कारोबारी सत्र की शुरुआत तेजी के साथ की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में बंद हुए। दरअसल, कल ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारी मैरी डेली और राफेल बैस्टिक ने दूसरी तिमाही के दौरान ब्याज दरों के 5 प्रतिशत के स्तर से ऊपर जाने की संभावना जताई थी। यूएस फेड के इन दोनों अधिकारियों का बयान आने के बाद से ही अमेरिकी बाजार में दबाव की स्थिति बन गई थी, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट में शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह सकी।
इसके पहले यूरोपियन बाजार बढ़त के साथ कारोबार करके बंद हुए थे। एफटीएसई इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,724.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 182.81 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,792.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 144.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,028.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,276.74 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स में भी आज गिरावट का रुख बना हुआ है। ये सूचकांक फिलहाल 0.34 प्रतिशत टूटकर 21,316.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,689.40 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,586.82 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत टूटकर 3,170.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
एशियाई बाजारों में फिलहाल सिर्फ निक्केई, ताइवान वेटेड इंडेक्स और कोस्पी इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है। निक्केई इंडेक्स 183.22 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,157.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,780.06 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 2,350.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…