उप्र : ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत…

उप्र : ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत…

फर्रुखाबाद (उप्र), 09 जनवरी। फर्रुखाबाद जिले के पांचाल घाट इलाके में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात मनोज जोशी (50) और अवधेश जोशी (45) साइकिल से चाचूपुर की ओर से फर्रुखाबाद जा रहे थे। रास्ते में जब वे गंगा पुल के बीच से गुजर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान उनका वाहन असंतुलित होकर गिर गया जिससे दोनों सवार ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए और उनकी तत्काल मौत हो गई।

हादसे में मृत दोनों व्यक्ति दोस्त थे और उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…