हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश ने साले से रांची में सुषमा बड़ाइक पर चलवाई थीं गोलियां…

हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश ने साले से रांची में सुषमा बड़ाइक पर चलवाई थीं गोलियां…

साजिशकर्ता दानिश रिजवान 👆

साजिशकर्ता दानिश रिजवान 👆

दैनिक “हिंद वतन” में आज छपी खबर 👆

यूपी एसटीएफ ने सलीम-सोहराब गैंग के शूटरों को लखनऊ के पारा से गिरफ्तार किया…

ठाकुरगंज के फरहान एवं बाजारखाला के मुद्दसिर को रांची पुलिस को सौंपा जाएगा…

  लखनऊ/रांची/पटना। आईपीएस पीएस नटराजन पर यौन शोषण के आरोपों से चर्चा में आई झारखंड की राजधानी रांची की सुषमा बड़ाईक को 13 दिसंबर को पुलिस सुरक्षा में गोली मारे जाने की घटना में वांछित सलीम-सोहराब-रुस्तम गिरोह के लखनऊ निवासी दो शूटर्स फरहान खान एवं मो. मुद्दसिर को एसटीएफ ने गुरुवार को पारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इसके लिए अपने साले फरहान को सुपारी दी थी।
          एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश के अनुसार शूटर फरहान खान ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दुबग्गा, बरौरा हुसैनबाड़ी का एवं मो. मुद्दसिर बाजारखाला थाना क्षेत्र की चारमिनारी मस्जिद, धोबीसराय का रहने वाला है। इन दोनों ने कबूला है कि उन्होने ही अपने एक अन्य साथी के साथ  13 दिसंबर 2022 को रांची के थाना अरगोड़ा क्षेत्रान्तर्गत रांची की चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक के ऊपर पुलिस सुरक्षा में ही गोलियां बरसाईं थीं। गोलीबारी की ये दुस्साहसिक घटना शार्प शूटर्स द्वारा दिनदहाड़े हरमू और सहजानंद चौक के बीच में अंजाम दी गई थी।आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ ने आधार कार्ड, 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। रांची पुलिस की एसटीएफ ने इन शूटर्स की गिरफ्तारी में यूपी एसटीएफ की मदद मांगी थी। इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह, निरीक्षक हेमंत भूषण सिंह, हवलदार हरीश सिंह चौहान, पवन सिंह विसेन, आलोक रंजन, सुनील कुमार यादव एवं सिपाही राम सिंह की टीम बनाई गई थीं।
              पकड़े गए फरहान एसटीएफ को बताया कि वह कई वर्षों से सलीम-शोहराब-रुस्तम गैंग का सक्रिय सदस्य है। वर्ष 2020 उसकी बहन अमरीन की शादी आरा (बिहार) के रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ हुई थी। दो-तीन महीने पहले उसकी बहन अमरीन और बहनोई दानिश रिजवान उसके घर लखनऊ आये थे जहां मुझे मेरे बहनोई के द्वारा बताया गया कि रांची की रहने वाली सुषमा बड़ाईक उर्फ पद्मा बड़ाईक, जिसने झारखंड के आईजी आईपीएस नटराजन समेत कई लोगों के विरुद्ध यौन-शोषण और बलात्कार के मुकदमे दर्ज कराएं हैं, मेरे ऊपर भी यौन-शोषण करने का केस दर्ज कराने का प्रयास कर रही है। जिसके सम्बन्ध में उच्च न्यायालय रांची में पिटीशन भी दाखिल की है। सुषमा बड़ाईक द्वारा मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि उसके बेटे का पिता मैं हूं। 

चिकमंडी का गुड्डू भी वारदात में शामिल था…
फरहान ने बताया कि मेरे बहनोई ने सुषमा की हत्या करवाने के लिए मोटी रकम का ऑफर दिया। लिहाजा मैं सुषमा बड़ाईक को गोली मारने को राजी हो गया। मैंने बहनोई दानिश की मुलाकात अपने दोस्त मो. मुद्दसिर एवं गुड्डु उर्फ उमर (निवासी बारुदखाना, चिकमन्डी) से कराई। हम लोगों ने सुषमा को मारने का प्लान बनाया, कुछ दिनों बाद दानिश ने मुझे पटना बुलाया, जहां मुझे दो पिस्टल तथा 12 कारतूस और 30 हजार रुपए दिए गए और सुषमा बड़ाइक की फोटो भी पहचान के वास्ते मुहैया कराई गई। मैं पिस्टल तथा 12 कारतूस लेकर लखनऊ आ गया। एसटीएफ के अनुसार फरहान ने बताया कि कुछ दिन बाद मैने गुड्डू को 12 हजार रुपए दिए तथा एक मोटरसाइकिल की व्यवस्था करने को कहा। गुड्डू के द्वारा चोरी की एक स्पेलंडर मोटरसाइकिल की व्यवस्था की गयी, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गुड्डू द्वारा बाईरोड लखनऊ से रांची ले जाया गया। बस द्वारा हम तीनों लोग मोबाइल को लखनऊ में ही बन्द करके रांची पहुंचे। 12 दिसंबर 2022 को दानिश द्वारा बताया गया कि 13 दिसम्बर को सुषमा किसी केस के सिलसिले में हाईकोर्ट जाने वाली है।
फरहान ने बताया कि उस दिन वह मोटरसाइकिल चला रहा था और मुद्दसिर व गुड्डू असलहों के साथ पीछे बैठे हुए थे। सुषमा अपने बाडीगार्ड के साथ थी। हरमू चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर मैंने अपनी मोटरसाइकिल सुषमा के पास सटा दी और सुषमा बड़ाईक को निशाना बनाते हुए मुद्दसिर और गुड्डू ने पांच राउंड गोलियां चलाईं। गोली लगने पर सुषमा वहीं पर गिर गईं। घटना के बाद हम तीनो मोटरसाइकिल को पार्किंग में लगाकर बस द्वारा गया, वाराणसी होते हुए लखनऊ आ गए। बताते चलें कि आईपीएस पीएस नटराजन पर केस करने के बाद सुषमा बड़ाइक चर्चा में आईं थी, उसने नटराजन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पीएस नटराजन को बर्खास्त कर दिया गया था, इसके साथ ही सुषमा की सुरक्षा के लिए उसे बॉडीगार्ड मुहैया कराया था।
इस वजह से ब्लैकमेल कर रही थी सुषमा. . .
सुषमा बड़ाइक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महासचिव और प्रवक्ता दानिश रिजवान को अपने बेटे का पिता बता रही थी। झारखंड में सुषमा बड़ाइक ने दानिश रिजवान पर यौन शोषण का केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके बेटे का पिता दानिश हैं।
दानिश को रांची पुलिस ने किया था गिरफ्तार…
रांची पुलिस लगातार इस घटना की तफ्तीश कर रही थी। दानिश रिजवान को 5 जनवरी को बिहार के आरा से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद ही रांची पुलिस ने शूटरों की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी। वारदात को अंजाम देने वाला तीसरा शूटर उमर उर्फ गुड्डू अभी फरार है।
कई सनसनीखेज वारदात कर चुका है फरहान…
बता दें कि फरहान पहले भी लखनऊ में कई सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे चुका है और सलीम-सोहराब-रुस्तम का भरोसेमंद शार्प शूटर है। फरहान अमीनाबाद में हुए छावनी परिषद के पूर्व पार्षद पप्पू पांडेय की हत्या में एवं सिलर किलर भाइयों के परिवार की एक महिला से करीबी संबंध रखने वाले अबू जैद की बाजारखाला थाना क्षेत्र में हुई हत्या में भी शामिल था। फरहान का ठाकुरगंज के एक अपहरण कांड में भी नाम सामने आया था। यूपी एसटीएफ ने फरहान व मुद्दसिर की गिरफ्तारी की सूचना रांची पुलिस को दे दी है।

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,