छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा…

छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा…

रायपुर, 06 जनवरी। आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह बिल्डर्स ,ट्रांसपोर्टर्स और कोयला कारोबारियों के यहां छापा मारा है। टीम में 50 से अधिक आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। करीब 20 ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है। यह छापे रायपुर, दुर्ग, भिलाई आदि स्थानों पर मारे गए हैं।

रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड छापा मारा गया है। दुर्ग-भिलाई में सप्लायर और फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के घर पर छापा मारा गया है। आरके रोडवेज सीमेंट का बड़ा कारोबार करती है। इसके अलावा स्वास्तिक ग्रुप के नरेंद्र अग्रवाल, रोशबे रिसोर्ट के आशीष अग्रवाल, जगदीप बंसल,सहेली ज्वेलर्स दुर्ग एवं श्री स्वास्तिक ग्रुप के सुनील साहू के यहां भी छानबीन की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…