महाराष्ट्र के ठाणे में अज्ञात युवती की नृशंस हत्या…
ठाणे, 06 जनवरी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा गांव के पास एक अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि युवती की नृशंस हत्या की गई है। उसकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि वर्लीपाड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे शव को पड़ा देख एक राहगीर ने पुलिस को सूचित किया। शव पर कई जगह चाकू से वार के निशान हैं। अधिकारी के मुताबिक, घटना के संबंध में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…