बालाजी-जीवन की जोड़ी उलटफेर करे हुए टाटा ओपन के सेमीफाइनल में…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/01/download-19-4.jpg)
पुणे, 06 जनवरी। एन श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियान की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जैकसन विथ्रो और नथानिएल लैमन्स की दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी को 7-6 (6) 7-6(5) से हराकर उलटफेर किया।
बालाजी और जीवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर 49वें नंबर के खिलाड़ी विथ्रो और दुनिया के नंबर 46वें नंबर के खिलाड़ी लैमन्स की जोड़ी को हराया। बालाजी और जीवन ने 2022 में लगतार छह चैलेंजर स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
आज रात भारत के रामकुमार रामनाथन युगल क्वार्टर फाइनल में मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला के साथ खेलेंगे। इस जोड़ी को राजीव राम और जो सैलिसबरी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी का सामना करना है।
इस बीच 2014 के अमेरिाक ओपन चैंपियन मारिन सिलिच ने घुटने की चोट के कारण एकल स्पर्धा से नाम वापस ले लिया। अन्य एकल क्वार्टर फाइनल में आठवें नंबर के खिलाड़ी असलान करात्सेव ने दुनिया के 63वें नंबर के खिलाड़ी पेड्रो मार्टिनेज को 6-1, 6-2 से मात दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…