कार चालक ने निरीक्षक के भाई को कुचला, हालत गंभीर…

कार चालक ने निरीक्षक के भाई को कुचला, हालत गंभीर…

नोएडा,। सेक्टर-73 में कार चालक ने टहलने निकले एनडीआरएफ के निरीक्षक के भाई को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और कार चालक भाग गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया गया है।

केंद्रीय आपदा प्रबंधन बल में निरीक्षक के पद पर तैनात सेक्टर-73 निवासी सुशील कुमार झा ने बताया कि उनका भाई अनिल कुमार झा 31 दिसंबर की रात को बालक नाथ मंदिर से सर्विस रोड से पैदल जा रहा था। इसी दौरान कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग गया। इस हादसे के बाद राहगीरों ने अनिल को सेक्टर-27 निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, इटावा के नगला मिक्खी निवासी अमित ने बताया कि उनका चचेरा भाई कौशल यादव खाना डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। सेक्टर-14 फ्लाईओवर पर एक जनवरी की रात को अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…