पूनियां ने सामोद में सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस…
जयपुर, 04 जनवरी। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने जयपुर जिले में चौमू के पास सामोद में सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलकर आज उन्हें ढांढस बंधाया।
डा पूनियां ने सामोद पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया।
डा पूनियां एवं श्री शर्मा अपने एक-एक महीने का वेतन परिजनों को देंगे, साथ ही क्राउड फंडिंग के जरिए भी राशि एकत्रित कर पीड़ित परिजनों को सौंपेंगे।
डा पूनियां ने राज्य सरकार से भी मृतकों एवं घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…