देश में 90 प्रतिशत स्कूलों में बिजली,पानी, शौचालय की सुविधा: गड़करी…

देश में 90 प्रतिशत स्कूलों में बिजली,पानी, शौचालय की सुविधा: गड़करी…

नई दिल्ली,। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने सोमवार को कहा कि देश में 90 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में बिजली, पानी और लड़कियों के लिए शौचालय की सुविधा है।
श्री गड़करी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम स्कूल के बुनियादी ढांचे में तेजी से विकास कर रहे हैं। शिक्षा में एक नये युग की शुरुआत, अब भारत के 90 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में बिजली, पेयजल और लड़कियों के शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं।”
उन्होंने कहा कि देश भर के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में तेजी से विकास हो रहा है। अब 89.3 प्रतिशत स्कूलों में बिजली, 98.2 प्रतिशत स्कूलों में पीने का पानी तथा 97.5 प्रतिशत स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…