फेस के आत्मघाती गोल से जीता लिवरपूल, फिर हारा वेस्ट हैम…
लिवरपूल, 31 दिसंबर। लीसेस्टर के डिफेंडर वॉट फेस के दो आत्मघाती गोल की मदद से लिवरपूल ने जीत दर्ज करके इंग्लिश प्रीमयर लीग (ईपीएल) में अपने और चोटी के चार स्थानों पर काबिज टीमों के बीच अंतर कम किया।
फेस प्रीमियर लीग में एक मैच में दो आत्मघाती गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे लिवरपूल ने पिछड़ने के बाद वापसी करके लीसेस्टर को 2-1 से हराया। फेस ने पहला आत्मघाती गोल 38वें और दूसरा 45वें मिनट में किया। इससे पहले किरनान ड्यूसबरी-हॉल ने छठे मिनट में गोल करके लीसेस्टर को बढ़त दिलाई थी।
इस जीत के बाद लिवरपूल और चौथे स्थान पर काबिज टोटेनहैम के बीच केवल दो अंक का अंतर रह गया है। एक अन्य मैच में वेस्ट हैम को ब्रैंटफोर्ड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। यह उसकी लगातार पांचवीं हार है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…