उत्तराखंड: गैस गुब्बारे के साथ मिला लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा, जांच में जुटी केंद्रीय एजेंसियां…

उत्तराखंड: गैस गुब्बारे के साथ मिला लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा, जांच में जुटी केंद्रीय एजेंसियां…

उत्तरकाशी, 31 दिसंबर। जिले के चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा गांव के पास झाड़ियों में मिले लाहौर बार एसोसिएशन के झंडे को लेकर खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पाकिस्तान का झंडा-लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा गैस गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरा मिला।

देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के नाते केंद्रीय एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। एजेंसियों ने आज से ही जांच करना शुरू कर दी है। केंद्रीय व राज्य की खुफिया एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि पाकिस्तानी झंडा गैस गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है या स्थानीय स्तर पर ऐसा हुआ है।

बता दें कि चिन्यालीसौड़ चीन की सीमा पर है, यहां से चीन सीमा की हवाई दूरी 70 किलोमीटर है। जांच एजेंसी इतनी दूर से गैस गुब्बारों के साथ झंडा आने की संभावनाओं से इनकार कर रही है। इधर, राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…