राजनाथ बोले- हीरा बा के निधन पर इसलिए नहीं किए कार्यक्रम रद्द, पड़ोसी देशों से रिश्तों पर कही यह बात…

राजनाथ बोले- हीरा बा के निधन पर इसलिए नहीं किए कार्यक्रम रद्द, पड़ोसी देशों से रिश्तों पर कही यह बात…

तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताया है। उन्होंने आज केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पड़ोसियों से अच्छे संबंधों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि पीएम ने ही कोई कार्यक्रम रद्द नहीं करने को कहा था।

केरल के शिवगिरि मठ की 90वीं वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक टिप्पणी को याद किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने कहा था, ‘हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पड़ोसियों से अच्छे और दोस्ताना रिश्ते रखना चाहते हैं, लेकिन उनसे अच्छे रिश्ते रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का दांव पर नहीं लगा सकते।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…