जेनवर्क्स का ‘इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स’ के लिये 25 शहरों में रोड शो का आयोजन…
बेंगलुरु,। डिजिटल मेडिकल एवं स्वास्थ्य रक्षा समाधान प्रदाता जेनवर्क्स अपनी इन विट्रो डायग्नोस्टिक (आईवीडी) पेशकश दिखाने के लिए देश के 25 शहरों में रोड शो कर रही है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इन रोड शो के साथ कंपनी का मिशन ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों, पैथोलॉजिस्ट्स और लैब टेक्निशियंस तक पहुँचना है। गर्भावस्था, ब्लड ग्लूकोज और कोविड-19 समेत खून की सभी महत्वपूर्ण जाँचें रिएजेंट की उपलब्धता पर निर्भर होती है। यह महत्वपूर्ण पदार्थ और ब्लड टेस्ट मशीनें आईवीडी के इकोसिस्टम का जरूरी हिस्सा हैं। जेनवर्क्स ने अब तक भारत की कई लैब्स और अस्पतालों में 2500 आईवीडी सिस्टम्स का आधार स्थापित किया है। कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आईवीडी वर्टिकल को जोड़ा गया है और अब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने का सही समय है। यह रोड शो देशभर में निर्मित बुनियादी ढांचे के सहयोग से अलग समाधानों और निवेशों को दिखाने के लिये ब्रांडिंग का एक मौका है। इसके द्वारा अलग-अलग शहरों में डॉक्टरों, पैथोलॉजिस्ट्स और टेक्निशियंस से जुड़ने और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अपने समाधान दिखाने की कोशिश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…