भारी मात्रा में शराब समेत दो बदमाश दबोचे…
नई दिल्ली,। द्वारका जिले की मोहन गार्डन पुलिस ने घोषित बदमाश और उसके साथी को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी 29 वर्षीय साहिल उर्फ चिंटू और सोनू शर्मा से 700 पव्वे शराब की बोतलें बरामद की। पुलिस के अनुसार, मोहन गार्डन थाने की पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। तभी एक कार को खाली प्लाट में खड़ी देखा। इसमें दो युवक बैठे हुए थे। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 700 पव्वे शराब की बोतलें मिली। पुलिस ने आरोपी साहिल और सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साहिल पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह मोहन गार्डन का घोषित बदमाश है। वहीं सोनू पर पांच मामले दर्ज हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…