राजस्थान: दंपती के शव घर में लटके मिले…

जयपुर,। जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक बुजुर्ग दंपती के शव उनके घर में लटके मिले। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि मोहल्ला सराय जनाना अस्पताल के सामने रमेश शर्मा (50) और उनकी पत्नी संतोष शर्मा (50) कमरे में लटके पाये गये।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला की संतोष के कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने का पता चलने पर दोनों सदमे में आ गये थे, और इसी कारण दोनों ने संभवत: बुधवार की रात कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह किरायेदार की सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मृग दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..