पशुशाला में आग, 24 मवेशी जले…

पशुशाला में आग, 24 मवेशी जले…

शिमला,। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल मंड घंडरां गांव में बुधवार देर शाम पशुशाला में आग लगने से 24 मवेशी जल गए।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में 15 भैंसें, दो कटड़ियां, तीन गाय, चार बकरियां, रसोईघर और अन्य सामान भी जल गया है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन ने प्रभावितों को 25-25 हजार रुपए की तत्काल राहत राशि प्रदान की है तथा तहसीलदार और पटवारी को दो दिन में नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..