पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद…

पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद…

सोनभद्र (उप्र),। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर में एक करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद कर दो महिलाओं समेत पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम म्योरपुर क्षेत्र में पुलिस, स्वाट टीम एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त कार्यवाही में रन टोला तिराहे पर एक कार, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को रोककर दो महिलाओं और तीन पुरुषों की तलाशी ली, तो उनके पास से एक किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये बतायी गई।

पुलिस ने हीरोइन बरामदगी के बाद मीरा देवी, मनीषा सिंह, विजय पटेल, जितेंद्र नाथ तथा सुरेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ़्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बाराबंकी से हेरोइन लेकर आते हैं और सोनभद्र के बभनी, म्योरपुर, रेणुकूट, शक्तिनगर और अनपरा में बेचते हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध एन डी पी एस अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर न्यायालय में भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..