ग्लोबल मार्केट में तेजी, एशियाई बाजार भी उछले…
नई दिल्ली, 22 दिसंबर। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार करीब 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ फ्यूचर्स में भी तेजी बनी हुई है। इसी तरह यूरोपियन बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 2.01 प्रतिशत तक की तेजी आई। एशियाई बाजार भी आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी बनी रही। डाओ जोंस 526.74 अंक की यानी 1.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,376.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने पिछले सत्र के दौरान 162.26 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की छलांग लगाकर 10,709.37 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,878.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जानकारों का कहना है कि कंपनियों के अच्छे नतीजे के अनुमान आने और दिसंबर महीने के दौरान कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डाटा के सकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार को उत्साह मिला है, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख बना।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। पूरे सत्र के कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार में सभी इंडेक्स मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक 2.8 प्रतिशत की तेजी रिटेल सेक्टर में देखी गई। इसके अलावा माइनिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में भी जोरदार तेजी का रुख बना रहा।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान एफटीएसई इंडेक्स 126.70 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,497.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 129.81 अंक यानी 2.01 प्रतिशत की उछाल के साथ 6,580.24 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 213.16 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,097.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट के उत्साहजनक रुख का असर आज एशियाई बाजारों पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स के अलावा एशिया के सभी प्रमुख बाजारों में तेजी बनी हुई है। हालांकि कुछ इंडेक्स सांकेतिक तेजी के साथ भी कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 18,259 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 132.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,519.90 अंक के स्तर पर बना हुआ है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,276.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। ये सूचकांक फिलहाल 529.11 अंक यानी 2.76 प्रतिशत की उछाल के साथ 19,689.60 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों में ताइवान वेटेड इंडेक्स ने भी आज अच्छी मजबूती दिखाई है। फिलहाल ये सूचकांक 181.10 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,415.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,345.99 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,617.28 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,075.81 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
एशियाई बाजार में जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल इकलौता ऐसा इंडेक्स है, जो कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल ये सूचकांक 0.06 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 6,816.26 अंक के स्तर पर बना हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…