बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी…
ढाका, 22 दिसंबर। बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल-हसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
शाकिब ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पहले दो घंटे चुनौतीपूर्ण होंगे। अगर हम इन्हें गुजार लेते हैं तो हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं। तेज गेंदबाजों को यहां कुछ मदद मिलती है लेकिन आमतौर पर यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है। टीम में दो बदलाव हैं। यासिर अली की जगह मोमिनुल हक खेल रहे हैं। इबादत हुसैन की जगह तस्कीन अहमद ने ली है।”
भारत के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि पिछले मैच में आठ विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनाडकट टीम में आये है।
राहुल ने टॉस के बाद कहा, “हमने भी पहले बल्लेबाजी की होती। पिच पर कुछ घास है जो आप देख सकते हैं, लेकिन आमतौर पर यहां बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। यहां आम तौर पर कुछ उछाल होता है और तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को कुछ मदद मिलती है। बस अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है। हमने एक बदलाव किया है। कुलदीप टीम से बाहर हैं और उनादकट आये हैं। हमारे लिये उन्हें (कुलदीप) बाहर छोड़ना मुश्किल फैसला था लेकिन यह उनादकट के लिये एक अवसर है।
बंगलादेश एकादश : नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।भारत एकादश : केएल राहुल (सी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…