मेक्सिको ने दी पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पैड्रो कैस्टिलो के परिवार को शरण…

मेक्सिको ने दी पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पैड्रो कैस्टिलो के परिवार को शरण…

मेक्सिको सिटी, 21 दिसंबर। मेक्सिको सरकार ने पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो के परिवार को शरण देने का फैसला किया है। उन्होंने लीमा में मैक्सिकन दूतावास से शरण देने का अनुरोध किया था। मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने पेरू के पूर्व राष्ट्रपति के परिवार को शरण देने की घोषणा की।

एक अधिकारी ने मंगलवार को राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सदस्य मेक्सिको दूतावासो में शरण चाहते है। ‘हम उन्हें शरण देते हैं,’ क्योंकि ‘यह मेक्सिको का स्वतंत्र और संप्रभु निर्णय है।’ श्री एब्रार्ड ने कहा कि शरण देने के बाद मेक्सिको पेरू के अधिकारियों के साथ परिवार की सुरक्षा के लिए बातचीत करेगा ताकि वे पेरू से मैक्सिको सुरक्षित पहुंच सकें अगर वे ऐसा करना चाहते हैं तो। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि “वे मैक्सिको के क्षेत्र में हैं जहां हमारा दूतावास है।”

गौरतलब है कि मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति कैस्टिलो की पत्नी और बच्चों को शरण देने के लिए पेरू के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को मंजूरी दे दी थी, लेकिन इसमें पूर्व राष्ट्रपति को शरण देने की कोई मंजूरी नहीं थी, जो गत सात दिसंबर से जेल में हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…