बेशरम रंग’ को लेकर बरपे हंगामे के बीच ‘पठान’ का दूसरा गाना रिलीज के लिए तैयार…
मुंबई, 21 दिसंबर। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना बेशरम रंग’ हाल ही में रिलीज किया गया था। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माया यह गाना अपनी रिलीज के बाद से विवादों में है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज की भी तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘बेशरम रंग’ कंट्रोवर्सी के बीच मेकर्स फिल्म का दूसरा गाना इसी महीने 22 दिसंबर को रिलीज करेंगे। इस गाने का नाम होगा ‘जुमे जो पठान’। ये एक कव्वाली सांग होगा, जिसे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर नए अंदाज में फिल्माया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, काफी समय बाद इस गाने के जरिये दर्शक शाहरुख खान के जबरदस्त डांस मूव्स देख सकेंगे। बात करे फिल्म की तो यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में शाहरुख, जॉन और दीपिका के अलावा डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में होंगे। जबकि सलमान खान और ऋतिक रोशन स्पेशल अपीरियंस में हैं। ‘पठान’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म 25 जनवरी,2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…