मोरक्को ने विश्वकप में इतिहास रचने वाली टीम का किया भव्य स्वागत…

मोरक्को ने विश्वकप में इतिहास रचने वाली टीम का किया भव्य स्वागत…

रबात, 21 दिसंबर। मोरक्को की टीम विश्व कप फुटबॉल में चौथे स्थान पर रहने के बाद जब स्वदेश पहुंची तो उसके भव्य स्वागत के लिए यहां समर्थक सड़कों पर उतर गए।

मोरक्को विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम है। वह सेमीफाइनल में फ्रांस और तीसरे स्थान के लिए खेले गए प्लेऑफ मैच में क्रोएशिया से हार गई थी लेकिन इसके बावजूद समर्थक उसकी विशेष उपलब्धि को नहीं भूले और उन्होंने अपनी टीम की अप्रत्याशित सफलता पर जमकर जश्न मनाया।

खिलाड़ियों की कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रबात की सड़कों पर खुली बस में परेड निकाली गई तथा अपने चहेते खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। उनके हाथों में झंडे थे और वे नाच गाने में मशगूल थे।

खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान थी और वे अपने कोच वालिद रेगरागुई के साथ समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। खिलाड़ियों की परेड शाही महल तक निकाली गई जहां राजा मोहम्मद खिलाड़ियों के साथ इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…