ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेज गिरावट…

ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेज गिरावट…

नई दिल्ली, 20 दिसंबर। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में मंदी की आशंका के कारण अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि यूएस फ्यूचर्स में हल्की मजबूती नजर आ रही है। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार ने पिछले कारोबारी सत्र में शॉर्ट कवरिंग की और मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुख बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक 159.38 अंक यानी 1.49 प्रतिशत टूट कर 10,546.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,817.66 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। जबकि डाओ जोंस 162.92 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 32,757.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों का मानना है कि अमेरिका में मंदी की आशंका के कारण निवेशक चौतरफा बिकवाली कर अपना पैसा निकालने में जुटे हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजारों पर दबाव की स्थिति बन गई है। इसके साथ ही चीन में एक बार फिर बड़े पैमाने पर कोरोना का संक्रमण फैल जाने के कारण भी कारोबारी जगत में निराशा का माहौल बन गया है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कंपनियों के राजस्व में चौथी तिमाही के दौरान कमी आ सकती है। इस रिपोर्ट की वजह से भी अमेरिकी बाजार पर दबाव की स्थिति बन गई है।

दूसरी ओर यूरोपियन बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शॉर्ट कवरिंग देखी गई। जिसकी वजह से तीनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,361.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.32 प्रतिशत चढ़ कर 6,473.29 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,942.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों पर भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 148 अंक यानी 0.80 प्रतिशत टूट कर 18,399 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 709.10 अंक यानी 2.60 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,528.54 अंक के स्तर पर बना हुआ नजर आ रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,246.70 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 257.51 अंक यानी 1.33 प्रतिशत लुढ़ककर 19,095.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशिया के अन्य बाजारों में ताइवान वेटेड इंडेक्स 182.66 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,250.66 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.84 प्रतिशत टूट कर 2,332.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,721.62 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,087.33 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की नरमी के साथ 1,610.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…