बलिया में पुलिस वाहन एक मकान में घुसा, बच्चे समेत तीन लोग घायल…
बलिया (उप्र), 19 दिसंबर। बलिया जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचंवर गांव में एक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर टीन की छत वाले मकान में घुस गया जिससे तीन वर्षीय बच्चे समेत उसके पिता-माता गंभीर रूप से घायल हो गए। गड़वार पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गड़वार थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिंहाचंवर गांव में रविवार देर रात जिले के फेफना थाने का एक वाहन अनियंत्रित होकर टीन की छत वाले एक मकान में घुस गया, जिसमें दिग्विजय राम (28), उसकी पत्नी चंदा (23) और पुत्र ऋषभ (3) गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बहरहाल, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…