हरित और स्वस्थ पृथ्वी के लिए साइकिल को जीवन का हिस्सा बनाने की डॉ. मांडविया की लोगों से अपील…

नई दिल्ली, 19 दिसंबर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लोगों से साइकिल का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि साइकिल पर्यावरण के मुद्दों को हल करने में काफी हद तक मदद कर सकती है। इसलिए लोगों को हरित और स्वस्थ पृथ्वी के लिए साइकिल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
डॉ. मनसुख मांडविया ने यह अपील राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा आयोजित साइक्लाथॉन में की। पृथ्वी बचाओ, जीवन बचाओ विषय के साथ साइकिल रैली निर्माण भवन से शुरू हुई और कर्तव्य पथ तक का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से जनता में स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।
डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि कई विकसित देश बड़े पैमाने पर साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में इसे गरीबों की गाड़ी के रूप में जाना जाता है। इसे अमीरों की गाड़ी में बदलना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। इसे ‘फैशन’ से ‘जुनून’ बनाने की जरूरत है। डॉ. मांडविया ने कहा कि शारीरिक और मानसिक लाभों के लिए हमें अपने जीवन में व्यायाम को शामिल करने की आवश्यकता है। शारीरिक गतिविधियों को कई गैर-संचारी और जीवन शैली की बीमारियों को दूर रखने के लिए जाना जाता है। उन्होंने एनबीईएमएस को उनके गो-ग्रीन ड्राइव और स्वास्थ्य संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका के लिए बधाई दी। इस मौके पर एनबीईएमएस के अध्यक्ष डॉ अभिजात सेठ और एनबीईएमएस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…