दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं…

दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं…

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। दक्षिणी दिल्ली के जीके-1 स्थित एक अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर सात मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग अस्पताल के कार्यालय और भूमिगत तल में लगी और इस पर सुबह 9.50 बजे तक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…