पुलिस हिरासत में युवक ने आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती…

पुलिस हिरासत में युवक ने आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती…

शाहजहांपुर,। जिले में राजकीय रेलवे पुलिस की हिरासत में एक मोबाइल चोर ने आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

गंभीर हालत में युवक को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि रहमान (25) को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वह शौच के लिए गया और शौचालय के भीतर जाकर खुद को आग लगा ली। उन्होंने बताया कि हादसे में रहमान गंभीर रूप से झुलस गया है।

उसकी चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर गए।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी ने बताया कि रहमान को मोबाइल चोरी के आरोप में राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस के डर से उसने खुद को आग लगा ली जिसके बाद उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार तथा रेलवे पुलिस के पुलिस क्षेत्राधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…