एमएफ इनोवेंशस में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी श्रीराम पिस्टंस…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2022/12/download-20.png)
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। वाहन कलपुर्जा कंपनी श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स ने इलेक्ट्रिक मोटर डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी ईएमएफ इनोवेशंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में आपूर्ति शुरू करने की तैयारी कर रही है।
इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एसपीआर इंजिनियस लि. (एसईएल) करेगी। सौदे के वित्तीय पहलू की जानकारी नहीं दी गई है।
ईएमएफ इनोवेशंस (ईएमएफआई) की सह-स्थापना इंजीनियरिंग उद्यमियों ने पर्याप्त शोध एवं विकास के बाद की है। इसका भारत और सिंगापुर में परिचालन है।
श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स (एसपीआरएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कृष्णकुमार श्रीनिवासन ने कहा कि यह एक रणनीतिक निवेश है और कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है। कंपनी का इरादा दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन कलपुर्जों मसलन मोटर और कंट्रोलर की आपूर्ति का है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…