भाजपा, वैश्य समाज से बनाये मेयर प्रत्याशी…

भाजपा, वैश्य समाज से बनाये मेयर प्रत्याशी…

वैश्य परिषद ने उठायी मांग, विराज सागर के समर्थन में आये…

लखनऊ,। राष्ट्रीय वैश्य परिषद की एक बैठक गुरुवार को सेक्टर 11 राजाजीपुरम में प्रदेश महिला अध्यक्ष जयश्री प्रिया गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय वैश्य परिषद की प्रदेश महिला अध्यक्ष जयश्री प्रिया गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में तीन दशक पहले मेयर रहे स्व. दाऊ जी गुप्ता और स्व. डॉ अखिलेश दास गुप्ता के बाद वैश्य समाज से कोई मेयर निर्वाचित नहीं हो सका।

निवर्तमान मेयर संयुक्ता भाटिया के निर्वाचन में लखनऊ के वैश्य समाज ने अपनी पूरी ताकत के साथ समर्थन किया था। ऐसे में भाजपा के सभी राजनैतिक गतिविधियों में वैश्य समाज की समुचित भागीदारी रहती है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में वैश्य समाज के लोगों की पूरी आस्था भारतीय जनता पार्टी में है। जयश्री ने कहा कि इस बार वैश्य समाज चाहता है कि लखनऊ से, वैश्य समाज से, इस बार विराज सागर दास को भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ का मेयर प्रत्याशी बनाए जाए।

जय श्री प्रिया गुप्ता ने आगे कहा कि विराज सागर दास को लखनऊ से भाजपा का मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के संदर्भ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से मिलकर आग्रह और ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विराज सागर दास स्वयं एक समाजसेवी हैं, जो समय-समय पर हर परिस्थितियों में समाज सेवा का कार्य करते रहते हैं। बैठक में संतोष कुमारी, आशीष अग्रवाल, अंजली गुप्ता, बृजेश अग्रवाल, बीन साहू, राजेश अग्रवाल, आरती सहित वैश्य समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…