पोप ने सादगी से क्रिसमस मनाने, बचत के पैसे यूक्रेन भेजने की अपील की…
रोम, 14 दिसंबर। पोप फ्रांसिस ने बुधवार को लोगों से इस साल क्रिसमस ‘‘सादगी’’ से मनाने और उपहारों की खरीद में कमी कर बचत के पैसों को ‘यूक्रेन में युद्ध पीड़ितों’ को भेजने की अपील की।
अपने साप्ताहिक संबोधन के दौरान पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के लोगों के लिए ‘‘परोपकारी व्यवहार’’करने का आह्वान किया।
पोप ने कहा, ‘‘क्रिसमस मनाना और समारोह में शामिल होना अच्छा है, लेकिन आइए क्रिसमस पर होने वाले खर्चों को थोड़ा कम करें और बचाए गए पैसों को यूक्रेन के लोगों को भेजें, जिन्हें इसकी जरूरत है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…