ऑस्ट्रेलिया पुलिसकर्मी हत्या: हमलावरों के कट्टरपंथियों से जुड़े होने के संबंध में जांच…

ऑस्ट्रेलिया पुलिसकर्मी हत्या: हमलावरों के कट्टरपंथियों से जुड़े होने के संबंध में जांच…

ब्रिस्बेन, 14 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया में दो पुलिसकर्मियों और एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस तीनों आरोपियों के कट्टरपंथी होने के संदर्भ में जांच कर रही है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों हमलावरों को मार गिराया था।

क्वींसलैंड में सोमवार को हुई गोलीबारी में हमलावरों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। हत्यारों की पहचान पूर्व प्रधानाचार्य नथानिएल ट्रेन (47) उनके भाई गैरेथ (46) और भाभी स्टेसी (45) के रूप में हुई है।

क्वींसलैंड पुलिस आयुक्त कैटरीना कैरोल ने मंगलवार देर रात बताया कि गैरेथ ट्रेन से जुड़े कई आपत्तिजनक पोस्ट सामने आने के बाद जांचकर्ता हत्यारों के कट्टरपंथियों से जुड़े होने के संबंध में जांच करेंगे।

कैरोल ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प (एबीसी) से कहा, ‘‘जो कुछ हुआ है उसके बारे में इस समय हमारे लिए कुछ भी बता पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि हत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।’’ कैरोल ने कहा कि अधिकारियों पर हमला करने की साजिश रचने सहित हत्याओं के हर संभावित मकसद पर गौर किया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…