शुरुआती उठापटक के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख…
नई दिल्ली, 14 दिसंबर। घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती का रुख बनता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में उठापटक की स्थिति भी बनी। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी आज मजबूत होकर पहली बार 44 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा है।
पहले दो घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयर 1.84 प्रतिशत से लेकर 1.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर नेस्ले, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.17 प्रतिशत से लेकर 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,946 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,305 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 641 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 7 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 152.64 अंक उछलकर 62,685.94 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स उछल कर 62,835.11 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई।
मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में तेज गिरावट का रुख बन गया। सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स गिरकर 62,674.18 अंक स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद से ही सेंसेक्स मामूली उठापटक के साथ ओवरऑल तेजी बनाए हुए है। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 240.44 अंक की मजबूती के साथ 62,773.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 43.65 अंक की बढ़त के साथ 18,651.65 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारों का सहारा मिला, जिसके कारण पहले 15 मिनट में ही ये उछल कर 18,696.10 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली ने निफ्टी को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी 18,651.65 अंक के स्तर तक गिर गया था। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी का मामूली जोर बना, जिसके कारण निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार होता हुआ नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे ये सूचकांक 74.25 अंक की बढ़त के साथ 18,682.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 150.19 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,683.49 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 69.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,677.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 402.73 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,533.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 110.85 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,608 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…