सारण में हाइवा की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत…

सारण में हाइवा की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत…

छपरा, 14 दिसंबर। बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में हाइवा की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार की देर रात गड़खा थाना क्षेत्र के कुदरबग्घा गांव निवासी आयुष कुमार,कदना गांव निवासी नीरज कुमार और उत्तम कुमार एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गड़खा से मकेर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान भेल्दी थाना क्षेत्र के कट्सा के समीप हाइवा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…