शाहरुख के बेटे आर्यन भारत में लॉन्च करेंगे खुद का ब्रांड…
मुंबई, 14 दिसंबर। इन दिनों जहां एक तरफ शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं उनके बेटे आर्यन खान भी लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, वह फिल्मी दुनिया में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले आर्यन ने पर्दे पर पीछे काम करने का ऐलान किया था। अब खबर है कि वह भारत में अपने खुद के वोडका ब्रांड की शुरुआत करने जा रहे हैं।आर्यन अब देश में विदेशी शराब बेचते नजर आने वाले हैं। दरअसल बडवाइजर और कोरोना बीयर बेचने वाली दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी एबी इनबेव की भारतीय यूनिट ने उनके साथ साझेदारी की है। आर्यन यूरोप में रह रहे अपने बिजनेस पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ अल्ट्रा-प्रीमियम वोडका ब्रांड डायवोल लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसे भारत में एबी इनबेव द्वारा बेचा और वितरित किया जाएगा। आर्यन के मुताबिक, के मुताबिक आर्यन कहते हैं कि भारतीय बाजार में अभी विकास की बहुत गुंजाइश है। उन्हें लगता है कि यह एक बड़ा मौका है। आर्यन कई प्रोडक्ट बाजार में लेकर आएंगे। वह 2023 में अपने ब्रांड को एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के अन्य बाजारों में भी लेकर आएंगे। अगले साल की शुुरुआत में वह अपनी कंपनी की व्हिस्की और रम लॉन्च करने वाले हैं। आर्यन अपने बिजनस पार्टनरों बंटी और लेटी से 2018 में जर्मनी में मिले थे। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते मादक पेय बाजारों में से एक है, जिसका अनुमानित बाजार 2020 तक 4.4 लाख करोड़ रुपये था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 और 2023 के बीच इस बाजार के 6.8 फीसदी की दर से बढऩे की उम्मीद है। फिल्म मोहब्बतें से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले उदय चोपड़ा ने 2011 में लॉस एंजेलिस में यश राज स्टूडियोज की शुरुआत की थी। ट्विंकल खन्ना एक सफल इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी चला रही हैं। जैकी भगनानी अपने पिता की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट का काम संभालते हैं। हरमन बावेजा अपने पिता की प्रोडक्शन कंपनी में काम करने के साथ खुद के फिटनेस ब्रांड हेल्थ नेचुरल्स का काम भी संभालते हैं। तुषार कपूर 2017 से अपना प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं। आर्यन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह फिल्मी दुनिया में अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। आर्यन ने बताया था कि वह अपने पहले प्रोजेक्ट की राइटिंग का काम पूरा कर चुके हैं और अब लाइट, कैमरा और एक्शन बोलने का इंतजार नहीं कर सकते। आर्यन एक सीरीज ला रहे हैं, जिसका निर्माण उनके पिता की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…