महिला जवान ने सीपीआर देकर बुजुर्ग की बचाई जान, गृह मंत्री ने बढ़ाया हौंसला…

महिला जवान ने सीपीआर देकर बुजुर्ग की बचाई जान, गृह मंत्री ने बढ़ाया हौंसला…

भोपाल, 13 दिसंबर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में राह चलते एक बुजुर्ग को कार्डियो पल्मोनरी रिसेसिटेशन (सीपीआर) देकर उनकी जान बचाने वाली महिला जवान से आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बात करके उनका हौंसला बढ़ाया।
डॉ मिश्रा ने ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनकी प्रशंसा की।
ग्वालियर निवासी बुजुर्ग अनिल उपाध्याय कल सुबह अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें राह चलते दिल का दौरा पड़ गया। पास ही तैनात सोनम पाराशर को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने बिना समय गंवाए बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरु कर दिया। सीपीआर के बाद बुजुर्ग की हालत में सुधार आने लगा और उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इससे जुड़ा वीडियाे तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी महिला जवान की प्रशंसा की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…