रणबीर-श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की फिल्म का टाइटल 14 दिसंबर को होगा जारी…
मुंबई, 13 दिसंबर। अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्ममेकर लव रंजन की अगली फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान लव ने संभाली है। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसके नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है। ऐसी चर्चा चल रही है कि मेकर्स 14 दिसंबर को फिल्म के टाइटल की घोषणा कर देंगे। बताया जा रहा है कि एक अनाउंसमेंट वीडियो के जरिए फिल्म के नाम से पर्दा उठाया जाएगा। एक करीबी सूत्र ने कहा, जी हां, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। लव 14 दिसंबर को एक विशेष वीडियो के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म के टाइटल की घोषणा करेंगे। इसे डिजिटली लॉन्च किया जाएगा और 16 दिसंबर से सभी मल्टीप्लेक्स में चलाया जाएगा।” फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में रणबीर और श्रद्धा की झलक दिख सकती है। इसमें बोनी कपूर और डिंपल कपाडिय़ा रणबीर के माता-पिता का किरदार करेंगे। फिल्म अगले साल होली पर आएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…