दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’, न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री से. दर्ज…

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’, न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री से. दर्ज…

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार सुबह सुधार देखा गया और वह ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गयी जबकि न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस मौसम के लिए सामान्य है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 238 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…