एनजीटी ने गाजियाबाद में आवासीय परियोजना में हरित मानदंडों के उल्लंघन पर रिपोर्ट के लिये समिति गठित की…
नई दिल्ली,। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने गाजियाबाद में एक आवासीय परियोजना के जरूरी पर्यावरण मानदंडों के कथित उल्लंघन पर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
हरित पैनल ने उस याचिका पर सुनवाई करते हुये समिति का गठन किया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गाजियाबाद में कई बिल्डरों द्वारा विकसित की जा रही आवास विकास परिषद की एक परियोजना ‘सिद्धार्थ विहार योजना’ में पर्यावरणीय मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा है ।
न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल की अधिकरण की पीठ ने पिछले सप्ताह पारित अपने आदेश में कहा, ‘‘हमारे विचार में … एक महीने के भीतर ट्रिब्यूनल को एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मिलनी चाहिये। इसके लिए हम राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) और गाजियाबाद जिला मजिस्ट्रेट की एक संयुक्त समिति का गठन करते हैं।’’
पीठ ने इसके बाद आदेश की प्रति संबंधित अधिकारियों को अनुपालन के लिए भेजने का भी निर्देश दिया।
अधिकरण ने मामले की सुनवाई के लिये अगली तारीख 12 जनवरी तय की है ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…