रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर वाहनों में की तोड़फोड़…

रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर वाहनों में की तोड़फोड़…

मुरैना, 10 दिसंबर। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खन के कार्य मे लगे लोडर को पकड़कर ला रही वन विभाग की टीम पर रेत माफिया के लोगों ने महिलाओं के साथ मिलकर पत्थरों से हमला कर तीन वाहनों की तोडफोड़ कर बुरी तरह से क्षतिग्रत कर दिया। हमले में दो वन कर्मियों को भी चोटें आने की सूचना हैं।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार वन विभाग की टीम कल देर रात चंबल से अवैध रेत के उत्खनन को रोकने के लिये बरेठा घाट पर गई थी और मौके से टीम जब रेत के अवैध परिवहन के कार्य मे लगे एक लोडर को पकड़कर ला रही थी,

तभी बरेठा गांव के समीप रेत माफिया के लोगों ने महिलाओं के साथ मिलकर लोडर को छुड़ाने का असफल प्रयास किया और महिलाओं के साथ मिलकर टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया और उनके तीन वहनों की तोड़फोड़ की।

वन विभाग की टीम की रिपोर्ट पर से महिलाओं सहित एक दर्जन हमलवारों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…