अवतार: द वे ऑफ वॉटर की जमकर हो रही अडवांस बुकिंग, दो लाख टिकटें बिकीं…

अवतार: द वे ऑफ वॉटर की जमकर हो रही अडवांस बुकिंग, दो लाख टिकटें बिकीं…

मुंबई, 09 दिसंबर। जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर की भारत में 22 नवंबर को अडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। देशभर में फिल्म की अब तक दो लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में मंगलवार सुबह तक फिल्म के करीब 2.15 लाख टिकट बुक हो चुके हैं जिससे करीब 8.50 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। इनमें से करीब 3.50 करोड़ रुपये फिल्म ने सिर्फ पहले दिन के टिकट से कमाए हैं। अडवांस बुकिंग में एक तिहाई टिकट आईएमएएक्स के लिए बुक किए गए हैं। इनमें 75 प्रतिशत टिकट बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन द्वारा बेचे गए हैं। अकेले पीवीआर में अब तक फिल्म की करीब 85,000 टिकट बुक हो चुके हैं। 2009 की फिल्म अवतार का यह सीक्वल 16 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। भारत में फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। जबकि दुनियाभर में यह फिल्म 160 भाषाओं में रिलीज की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…